साहिबगंज: बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दो दिवसीय दौरे पर साहिबगंज पहुंचे हैं. करीब तीन बजेमुख्यमंत्री का हेलीपैड पर आगमन हुआ. उनके आगमन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी और कार्यकर्ता स्वागत के लिए तैयार थे. हेलीपैड पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. जहां सेवो कार्यक्रम स्थल के लिए चले गए और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.
बता दें कि गार्ड ऑफ ऑनर लेने के बाद सड़क मार्ग होते हुए वो धर्मपुर स्थित अपने आवास पर पहुंचे. वहां से थोड़ी देर बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पतना, बरहेट, बोआरीजोर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्या को सुना. उनके दिए गए आवेदन को लिया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. अपने कार्यकाल के दौरान हो रही परेशानी और चुनौतियों के बीच कार्य को बड़ी उपलब्धि माना. विपक्ष को भी आडे़ हाथों लिया. उन्होंने कहा कि झारखंड में कई नेता फर्जी सर्टिफिकेट लिए हुए हैं. देश में भाजपा से लोग त्रस्त हैं. झूठे केस में फंसाकर जेल में डालने का काम किया जा रहा है. कोर्ट भी इन्हें लताड़ रही है. लेकिन इनको शर्म लज्जा थोड़ी सी भी नहीं आ रही है. बस करना है तो करना है. उन्होंने कहा कि जब तक जेएमएम की सरकार है तब तक इस राज्य का बाल भी बांका नहीं होने देंगे. बता दें कि मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम पतना के धर्मपुर रंगा स्थित अपने आवास पर करेंगे.
योजनाओं की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 5 जनवरी को विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इस मौके पर वो कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. गुरुगुवार रात में राजमहल सांसद विजय हांसदा के छोटे भाई के प्रीतिभोज में शामिल होंगे.