रांची: होटवार स्टेडियम में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और अंडर-17 सब जूनियर बालक बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के पहलवान हिस्सा ले रहे हैं.झारखंड में पहली बार फेडरेशन कप का आयोजन किया गया है. रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 15 से 19 अप्रैल तक विभिन्न वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं. एक तरफ जहां अंडर-17 सब जूनियर बालक बालिका राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार से हो चुका है. वहीं 17 से 19 अप्रैल तक फेडरेशन सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होना है. इन दोनों प्रतियोगिता का उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन ने किया.
कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन में कुल 12 सौ से अधिक पहलवान जुटे हैं. 15 से 17 अप्रैल तक अंडर-17 सब जूनियर बालक बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आगाज हो चुका है. वहीं 17 से 19 अप्रैल तक फेडरेशन कप सीनियर महिला और पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है. राजधानी रांची में पहली बार यह प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं. फेडरेशन कप सीनियर कुश्ती प्रतियोगिता में 450 पहलवान शामिल हो रहे हैं. जबकि सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर-17 आयु वर्ग के अलग-अलग आयु वर्ग कैटेगरी के 850 पहलवान शामिल हो रहे हैं. प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष कैटेगरी में विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं. इस दौरान झारखंड के कुश्ती पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
प्रतियोगिता के दूसरे दिन महिला कुश्ती पहलवान जोर आजमाइश करेंगे. इस प्रतियोगिता में 30 गोल्ड मेडल के लिए 27 राज्यों के खिलाड़ी जोर लगा रहे हैं. उद्घाटन के मौके पर सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि झारखंड में लगातार प्रतिभाएं आगे आ रही है. सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ी आज अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपना लोहा मनवा रहे हैं. झारखंड के खिलाड़ियों को हर वह सुविधा दी जा रही है जिनकी उन्हें जरूरत है.