रांचीः भाजपा नेत्री आरती कुजूर ने कहा कि लोहरदगा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का महिलाओं के प्रति दिया गया बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही जेएमएम और उसके अगुवा और झारखंड के मुख्यमंत्री का महिलाओं के प्रति नजरिया पता चलता है. आरती कुजूर ने कहा कि एक तरफ केंद्र के मोदी सरकार महिलाओं को सशक्त कर रही है. नित नई योजना महिलाओं के सम्मान में बना कर लागू कर रही है. शौचालय बनाना,आयुष्मान कार्ड, उजवला योजना,जननी सुरक्षा योजना,मातृत्व अवकाश योजना सहित कई योजना चला रही है.

वहीं, झारखंड सरकार महिलाओं के नाम संचालित योजना को खत्म करने,महिलाओं के सम्मान को तार-तार करने में लगे हैं. झारखंड की महिलाएं जेएमएम और मुख्यमंत्री की ओछी मानसिकता को समझ चुकी है और मुख्यमंत्री आपके घर की मां,बहन और पत्नी भी ब्यूटी पार्लर जाती हैं. कई महिलाएं इस रोजगार के कारण अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही है. इसलिए अपनी पत्नी सहित झारखंड की सभी महिलाओं से मुख्यमंत्री माफी मांगें.

ये भी पढ़ें: जमीन पर बैठ कर डीएम ने सुनी लोगों की समस्या, हुए भावुक

Share.
Exit mobile version