Joharlive Team
रांची : झारखण्ड आईएएस वाइव्स एसोसिएशन (जेसोवा) का दिवाली मेला 2019 का आयोजन स्थानीय मोरहाबादी मैदान में 17 अक्टूबर से किया जाएगा। जेसोवा दिवाली मेला 2019 के संबंध में विस्तृत जानकारी जेसोवा की सचिव मनु झा और मीडिया प्रभारी ऋचा संचिता ने संयुक्त रूप से मेला परिसर में आयोजित प्रेस मीट कार्यक्रम में पत्रकारों को दी। जेसोवा दिवाली मेला 2019 का विधिवत उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास 17 अक्टूबर शाम 4 बजे करेंगे। 17 से 21 अक्टूबर तक चलने वाले इस मेले का यह 13वां संस्करण है।
मेले की सफलता के लिए सभी सदस्य निभा रही हैं महती भूमिका
जेसोवा की सचिव मनु झा ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जेसोवा दिवाली मेला 2019 को यादगार और सफल बनाने में संस्था की सभी सदस्य अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के महिला उद्यमियों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए जेसोवा निरंतर प्रयासरत है। मेले में भी झारखंड के महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फोकस करते हुए उनके उत्पाद मेले में बिक्री और प्रमोशन हो इस उद्देश्य से उन्हें विशेष तौर पर मेले में आमंत्रित कर उनका स्टॉल लगाया गया है। जेसोवा दिवाली मेला 2019 में लगभग 300 स्टॉल लगे हैं इस वर्ष जेसोवा दिवाली मेले में लगभग 300 से ज्यादा स्टॉल लगे हैं। जेसोवा दिवाली मेला सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा।
बांस और सिल्क वस्त्र के स्टॉल होंगे आकर्षण का केंद्र
देश के विभिन्न राज्य झारखंड सहित दिल्ली, पंजाब, जम्मू ,ओड़ीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल इत्यादि के उद्यमी मेले में स्टॉल लगाए हैं, जिसमें साज-सज्जा, बांस आधारित उत्पाद, सिल्क वस्त्र, साड़ी, कुर्ती, बच्चों के कपड़े, गर्म कपड़े, किचन सामग्री, लेडीज कॉर्नर के उत्पाद, चूड़ियां इत्यादि विभिन्न सामान एक ही परिसर में उपलब्ध होंगे। इस वर्ष मेले में बांस के उत्पाद और सिर्फ के वस्त्र के स्टॉल आकर्षण का केंद्र होंगे।
फूड स्टॉल में रहेगी लजीज व्यंजन की व्यवस्था
जेसोवा दिवाली मेले के इस संस्करण में झारखंड के विभिन्न प्रकार के फूड्स का भी लुफ्त आगंतुक उठा सकेंगे। मेले में संथाली, छोटानागपुरी व्यंजनों के साथ साथ शहर के विभिन्न जाने-माने रेस्टोरेंट अपना स्टॉल लगा रहे हैं। आगंतुक यहां अपने पसंद के व्यंजन का आनंद लेंगे। बच्चों के विभिन्न एडवेंचर्स गेम्स सहित कई अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी जेसोवा दिवाली मेले में मनोरंजन के कई कार्यक्रम होंगे, वही बच्चों के लिए विभिन्न एडवेंचरस गेम्स के साथ साथ लोकनृत्य का भी आयोजन किया जाएगा।
फ्री वाईफाई, निशुल्क पेयजल, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, मोबाइल एटीएम इत्यादि की व्यवस्था की गई है
प्रेस मीट में जानकारी दी गई कि दिवाली मेले के इस संस्करण में जेसोवा द्वारा फ्री वाईफाई, हेल्थ जांच शिविर, निशुल्क पेयजल सुविधा मोबाइल एटीएम सुविधा इत्यादि मेले में आने वाले आगंतुकों को दिए जा रहे हैं।
दो टिकट की खरीद पर एक कपड़े का कैरी बैग मुफ्त
स्वस्थ वातावरण के उद्देश को देखते हुए इस वर्ष मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होगा। मेले में एंट्री पास के लिए दो टिकट की खरीद पर लोगों को एक कपड़े का कैरी बैग मुफ्त दिया जाएगा।
सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त झारखंड के निर्माण के लिए अवेयरनेस कैंप
जेसोवा द्वारा इस वर्ष मेले में सरकार की पहल को मूर्त रूप देने के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का लोग इस्तेमाल नहीं करें इसके लिए जागरूकता कैंप भी लगाया जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त झारखंड के निर्माण को साकार करने में संस्थान अपनी महती भूमिका निभा रही है। मेले में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के रीसाइक्लिंग की जानकारी के लिए रांची सिपेट द्वारा अपना स्टॉल लगाया गया है। सिपेट का स्टॉल यह जानकारी देगा कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का रीसाइक्लिंग कैसे किया जा सकता है, और उससे रोजगार का सृजन कैसे हो सकता है।
प्रेस मीट के अवसर पर जेसोवा की मिली सरकार, अमिता खंडेलवाल, मंजू प्रसाद, डॉ स्टैफी टरेसा मुर्मू एवं अन्य उपस्थित थीं।