JoharLive Team
रांची । मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार यहां उद्योग लगानेवाले सभी निवेशकों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रही है। हमने अच्छी नीतियां बनायी हैं। युवाओं को रोजगार देने सबसे बड़ी प्राथमिकता है।
हमारे बच्चों को रोजगार देनेवाली कंपनियों को सरकार काफी रियायतें दे रही हैं। यही कारण है कि झारखंड में टेक्सटाइल्स, फुटवेयर व फूड प्रोसेसिंग कंपनियां आ रही हैं। इनमें बड़ी संख्या में झारखंड के बच्चे-बच्चियों को रोजगार मिल रहा है। दास शुक्रवार को झारखंड मंत्रालय में रोजर ग्रुप के चेयरमैन और चीनी प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत के दौरान कहीं।
रोजर ग्रुप चीन की कंपनी लायनकेयर कंपनी के साथ मिलकर झारखंड के बुढ़मू इंडस्ट्रियल एरिया में फुटवेयर सेफ्टी गारमेंट एंड नन वुवेन फैब्रिक कारखाना स्थापित कर रही है। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि झारखंड की पॉलिसी काफी अच्छी है। कई बड़ी कंपनियां झारखंड में निवेश के लिए इच्छुक है। इस फैक्टरी में बने उत्पाद यूरोप और अमेरिकी बाजार में बेचे जायेंगे। इसके शुरू होने के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी।
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, उद्योग सचिव के रविकुमार, रोजर ग्रुप के कुबेर सिंह, लायनकेयर की निदेशक वेनडी लियू, मार्केटिंग मैनेजर लुका लियू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।