JoharLive Team
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज प्रथम चरण में तेरह विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान में प्रदेशवासियों से बड़ी संख्या में बाहर आकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की।
श्री दास ने माइक्रो ब्लॅगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका,लातेहार,पांकी,डाल्टनगंज, विश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर की जनता को जोहार। बड़ी संख्या में बाहर निकलें और वोट दें। आपका एक-एक वोट समृद्ध झारखंड का निर्माण करेगा, झारखंड में मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। आप सभी से अपील है कि भारी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड बनाएं। आपका एक-एक वोट झारखंड की विकास यात्रा में अत्यंत महत्वपूर्ण है।”
श्री दास ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “पहली बार मतदान कर रहे युवाओं से अपील है कि न्यू झारखंड के लिए वोट करें। देश की एकता, अखंडता के लिए वोट करें, झारखंड के विकास और समृद्धि के लिए वोट करें।”
गौरतलब है कि प्रथम चरण के लिए चतरा (सुरक्षित), गुमला (सु), बिष्णुपुर (सु), लोहरदगा (सु), मणिका (सु), लातेहार (सु), पांकी, डालटनगंज, बिश्रामपुर, छत्तरपुर (सु), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में अभूतपर्वू सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू चल रहा है, जो शाम तीन बजे तक चलेगा।
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए हो रहे मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर जवान तैनात किए गए हैं और लगातार गश्त की जा रही है। पहले चरण में जिन विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है, उनमें से ज्यादातर नक्सल प्रभावित हैं।