रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गोड्डा और देवघर जिले को 339 करोड़ 60 लाख रुपये की 147 विकास योजनाओं की सौगात दी. गोड्डा में 192 करोड़ रुपये की 29 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, जबकि देवघर में 6 करोड़ 81 लाख रुपये की 12 योजनाओं का उद्घाटन और 159 करोड़ 66 लाख रुपये की 106 योजनाओं का शिलान्यास हुआ. मुख्यमंत्री ने महागामा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम में कहा कि राज्य के विकास के लिए जन-जन तक कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के प्रति सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि इस विशेष शिविरों में लोगों का उत्साह देखकर यह स्पष्ट होता है कि सरकार की योजनाएं व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंच रही हैं.
सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि वे समाज के हर वर्ग को मिलकर राज्य के विकास में भागीदार बनाएं. उन्होंने बताया कि सरकार ने बुजुर्गों को पेंशन, महिलाओं को सम्मान राशि और किसानों के कर्ज माफ जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इसके अलावा, उन्होंने सरकार की कई अन्य योजनाओं जैसे 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वकीलों के लिए पेंशन और स्वास्थ्य बीमा तथा बच्चियों को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता देने के बारे में भी जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अगले 5 वर्षों में हर घर में एक लाख रुपये पहुंचाने की योजना है ताकि कोई भी व्यक्ति गरीब न रहे.
सीएम ने इन बातों को दोहराया
- सरकारी योजनाओं की उपलब्धता: मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की कई योजनाओं का लाभ अब एक ही घर-परिवार में एक साथ मिल रहा है, जैसे बुजुर्गों को पेंशन, महिलाओं को सम्मान राशि, और कोई भी परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं है.
- हर वर्ग की सहायता: मुख्यमंत्री ने बताया कि किसानों के दो लाख रुपये तक के कर्ज माफ कर दिए गए हैं, लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, वकीलों को पेंशन, स्वास्थ्य बीमा और स्टाइपेंड की राशि दी जा रही है, और बच्चियों को शिक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
- विगत कार्यों का आकलन: मुख्यमंत्री ने 20 वर्षों बनाम पिछले 4 वर्षों के दौरान हुए कार्यों की तुलना करने की बात की और दावा किया कि उनकी सरकार ने कई चुनौतियों के बावजूद राज्य के विकास को गति दी है.
- 50 लाख बहनों-बेटियों को सम्मान: मुख्यमंत्री ने झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 50 लाख बहनों-बेटियों को सम्मान राशि देने की बात की और कहा कि उनकी सरकार गरीबों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अगले 5 वर्षों में हर घर में हर साल एक लाख रुपये पहुंचाने का संकल्प है.
- ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना: मुख्यमंत्री ने कहा कि गांवों को मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जा रहा है और आदिवासी, किसान, मजदूर और गरीब वर्ग को उनके हक और अधिकार दिए जा रहे हैं.
- समाज को एकजुट करने की अपील: मुख्यमंत्री ने समाज को तोड़ने वालों की पहचान कर उन्हें नकारने की अपील की और कहा कि राज्य तभी आगे बढ़ेगा जब सभी वर्ग मिलजुल कर विकास में भागीदार बनेंगे.
ये रहे मौजूद
सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, विधायक प्रदीप यादव, जिला परिषद अध्यक्ष बेबी देवी, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, पूर्व विधायक संजय यादव, संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त लालचंद दादेल, पुलिस महानिरीक्षक क्रांति कुमार गड़िदेशी, पुलिस उप महानिरीक्षक संजीव कुमार और अन्य अधिकारी मौजूद थे.