ओडिशा : पूरी स्थित जगन्नाथ मंदिर का नवनिर्मित कॉरिडोर आज जनता के लिए खोल दिया गया. पुरी के गजपति महाराजा दिव्यसिंह देव और लगभग 90 मंदिरों के प्रतिनिधियों एवं हजारों भक्तों की उपस्थिति में सीएम पटनायक ने श्री मंदिर परिक्रमा प्रकल्प का आधिकारिक तौर पर उद्घाटन किया.

यह कॉरिडोर 12 वीं सदी में बने पुरी जगन्नाथ मंदिर के चारों तरफ बनाया गया है. इसके निर्माण में करीब 800 करोड़ रूपए खर्च हुए है.

इस अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि यह परियोजना भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद से संभव हो सकी है.

यह परियोजना ओडिशा ब्रिज एंड कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन द्वारा पूरी की गई. इस प्रोजेक्ट के तहत मंदिर के आसपास पार्किंग स्थल, श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए सड़क और पुल, श्रद्धालुओं के लिए सुविधा केंद्र, क्लॉकरूम, शौचालय और कई अन्य सुविधाओं का विकास किया गया है.

उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर तीर्थ नगरी पुरी को फूलों, रंग बिरंगी रोशनी और भित्तिचित्रों से सजाया गया है.

परियोजना में और क्या बनाया गया है?

7-मीटर ग्रीन बफर जोन

10-मीटर अंतर (आंतरिक) प्रदक्षिणा

14-मीटर लैंडस्केप जोन

8-मीटर बाह्य (बाहरी) प्रदक्षिणा

10 मीटर का सार्वजनिक सुविधा क्षेत्र

4.5 मीटर सर्विस लेन

हेरिटेज कॉरिडोर में तमाम सुख-सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कई निर्माण किए गए हैं, जैसे

मुख्य वस्त्र कक्ष

मिनी क्लोक रूम

सूचना सह दान कियोस्क

श्री जगन्नाथ रिसेप्शन सेंटर (एसजेआरसी)

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) कार्यालय

आश्रय मंडप

शौचालय

पुलिस सेवा केंद्र

एटीएम कियोस्क

विद्युत कक्ष

प्राथमिक चिकित्सा केंद्र

इसे भी पढ़ें: ब्लॉक चेन सिस्टम से बीज वितरण करने वाला पहला राज्य बना झारखंड, केसीसी से जुड़े 6.30 लाख किसान

 

Share.
Exit mobile version