पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ के स्थगित हुए कार्यक्रम का नया डेटशीट जारी कर दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिनों के राष्ट्रीय शोक के कारण यात्रा कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था. अब, मुख्यमंत्री ने यात्रा की नई तिथियां घोषित की हैं. मुख्यमंत्री का मुजफ्फरपुर और वैशाली में प्रस्तावित कार्यक्रम अब जनवरी में होगा. मुजफ्फरपुर का कार्यक्रम 5 जनवरी को आयोजित होगा, जबकि वैशाली का कार्यक्रम 6 जनवरी को निर्धारित किया गया है. बाकी सभी जिलों में पहले निर्धारित तिथियों पर यात्रा होगी, जिसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यह यात्रा 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू हुई थी और पहले चरण के कार्यक्रम 28 दिसंबर तक चलने थे. मुजफ्फरपुर में 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री का दौरा तय था, लेकिन अंत समय में कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. कैबिनेट सचिवालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस दौरान आयोजित होने वाले सभी मनोरंजन कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई है. नए कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री अब 5 जनवरी को मुजफ्फरपुर और 6 जनवरी को वैशाली का दौरा करेंगे, जबकि अन्य जिलों में पहले निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा जारी रहेगी.