पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज, 23 दिसंबर से अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं. यह यात्रा पश्चिम चंपारण जिले से शुरू होगी. यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और यात्रा के मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर खासतौर पर महिलाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री की सेहत को लेकर था संशय
हाल ही में मुख्यमंत्री की सेहत में गिरावट आई थी, जिससे उनकी यात्रा को लेकर लोगों के बीच संशय की स्थिति बन गई थी. सीएम को सर्दी, खांसी और बुखार की समस्या थी, जिसके बाद कुछ कार्यक्रमों को रद्द किया गया था. हालांकि, मुख्यमंत्री के प्रवक्ता संजय झा ने इस पर बयान दिया और कहा कि मुख्यमंत्री की सेहत अब ठीक है और यात्रा आज से शुरू होगी.
सुरक्षा इंतजाम और महिलाओं का उत्साह
प्रगति यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. यात्रा के दौरान करीब 500 जवानों के साथ डेढ़ सौ अधिकारी और मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. विशेष रूप से, संतपुर के कदमहिया गांव में दो हेलीपैड बनाए गए हैं, जहां मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर लैंड करेगा. महिलाओं में इस यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, खासकर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास स्थित संतपुर घोठवा टोला में, जहां जीविका समूह और आंगनबाड़ी सेविकाएं ने अपने हस्तकला कृतियों से यात्रा का स्वागत करने की तैयारी की है.