पटना: बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने के लिए दरभंगा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक पीड़ित के खाते में 7,000 रुपये की सहायता राशि भेजने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि यह राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी. राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रशासन की तैयारी का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने पोलो मैदान में राहत फूड पैकेजिंग सेंटर का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कार्य में किसी प्रकार की ढील नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा, “9 अक्टूबर, दुर्गा पूजा से पहले, सभी बाढ़ पीड़ितों के खाते में 7,000 रुपये भेज दिए जाएंगे.” समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने जानकारी दी कि 50,000 बाढ़ पीड़ितों को यह आर्थिक सहायता 9 अक्टूबर तक उनके खातों में पहुंचा दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को हायाघाट और हनुमाननगर प्रखंड को भी एसओपी में शामिल करने का निर्देश दिया. हालांकि, यह उम्मीद की जा रही थी कि मुख्यमंत्री कोसी तटबंध का निरीक्षण करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उनका मुख्य ध्यान टूटे तटबंध की मरम्मती पर था, ताकि बेघर लोग जल्दी से अपने घर लौट सकें.
मुख्यमंत्री के दरभंगा दौरे के दौरान समाज कल्याण मत्री मदन सहनी, स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी और संजय सरावगी सहित कई नेता और अधिकारी मौजूद रहे.