पटना: बिहार में बाढ़ की गहराती समस्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नजर बनाए हुए हैं. शुक्रवार को हवाई सर्वेक्षण करने के बाद सीएम शनिवार को भी जायजा लेने निकले पटना समेत अन्य जिलों में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. बता दें कि पटना में गंगा का जलस्तर फिलहाल स्थिर है. शनिवार से अब पानी घटने के भी आसार हैं. बीते तीन दिनों से गंगा का जलस्तर इस कदर बढ़ा कि मनेर, दीघा, गांधी घाट और हथिदह में नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर बहती रही. कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. लोग सुरक्षित स्थान की ओर पलायन करने लगे. वहीं सीएम नीतीश कुमार ने गंगा के जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण शुक्रवार को किया और शनिवार को भी मुख्यमंत्री स्थिति का जायजा लेने निकले.

हाजीपुर में बाढ़ राहत कैंप का नीतीश कुमार ने लिया जायजा
शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में गंगा की स्थिति का जायजा लिया. सीएम जेपी गंगा पथ पर गए. कंगन घाट का उन्होंने जायजा लिया. अधिकारियों को उन्होंने उचित निर्देश भी दिए. वहीं मुख्यमंत्री हाजीपुर भी पहुंचे और बाढ़ राहत कैंप का जायजा लिया. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भी उनके साथ रहे.

 

Share.
Exit mobile version