पटना: बिहार में बाढ़ की विकराल स्थिति के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ हवाई सर्वेक्षण किया. हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए और कहा कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
भयावह हैं हालात
बिहार के 16 जिलों में बाढ़ से करीब चार लाख लोग प्रभावित हुए हैं, जिससे हालात गंभीर हो गए हैं. हालांकि जिला प्रशासन राहत और बचाव कार्य कर रहा है, लेकिन यह पर्याप्त साबित नहीं हो रहा है. सरकार द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में मदद पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन बड़े पैमाने पर राहत कार्य की आवश्यकता है.
20 सितंबर को भी किया था हवाई सर्वेक्षण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ इस हवाई सर्वेक्षण में मंत्री विजय चौधरी, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत और मुख्यमंत्री के सलाहकार दीपक कुमार भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले 20 सितंबर को भी मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे.
Also Read: बम विस्फोट में 11 बच्चे घायल, 4 की स्थिति गंभीर