JoharLive Desk
कोलकाता। सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को याद करने के अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार राज्य में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए काम कर रही है। रविवार की सुबह मुख्यमंत्री ने इस बारे में ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा कि आज सड़क दुर्घटनाओं में मारे गए लोगों को याद करने का वैश्विक दिवस है। हमारी सरकार सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए प्रतिबद्ध है। सेफ ड्राइव सेव लाइफ अभियान ने सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने में महत्वपूर्ण रोल निभाया है। उल्लेखनीय है कि 2016 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ नाम की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की शुरुआत की थी। इसके जरिए वाहन चालकों को प्रशिक्षण देकर सड़क पर सुरक्षित गाड़ी चलाने के लिए तैयार किया जाता है। राज्य पुलिस का दावा है कि पिछले 3 सालों में इसकी वजह से न केवल कोलकाता बल्कि पूरे बंगाल में बड़ी संख्या में सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई है। इसके अलावा लोगों में जागरूकता आने की वजह से घायलों को भी तत्काल अस्पताल पहुंचाया जाता है जिससे कई लोगों की जान बची है।