मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन : मुख्यमंत्री मंईयां सम्माय योजना की लाभुक महिलाओं को लिए अच्छी खबर है.दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की महिलाओं को रक्षा बंधन पर तोहफा देने वाले हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चाहते है कि रक्षा बंधन के दिन ही झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना के तहत उपहार स्वरूप महिलाओं के अकाउंट में एक हजार रूपया भेजा जाए. 19 अगस्त को मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से 151 महिलाओं के अकाउंट में डीबीटी के माध्यम से एक हजार रूपया भेजेंगे. इसके साथ ही झारखंड में इस योजना की विधिवत शुरूआत हो जाएगी. जिन महिलाओं द्वारा भरे गए अकाउंट में कोई त्रुटी नहीं पाई जाएगी उनके खाते में एक हजार रूपये जाने शुरू हो जाएंगे और हर महीने की 15 तारीख को राशि खाते में चली जाएगी.
झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत 21 वर्ष से 49 वर्ष के बीच के करीब 48 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। शुरूआती दिक्कत के बाद इस योजना में पंजीयन ने रफ्तार पकड़ ली है। सोमवार तक 29 लाख आवेदन आ चुके है।.इस योजना को लेकर मिल रहे उत्साह से मुख्यमंत्री काफी खुश नजर आ रहे है. सोमवार को उन्होने योजना के पंजीयन की रफ्तार को लेकर पोस्ट किया कि पंचायत से लेकर ज़िलों, विभागों एवं मंत्रालय के सभी कर्मियों को साधुवाद दिया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक्स पर पोस्ट करके जानकारी दी है कि सोमवार शाम सात बजे तक करीब 29 लाख बहनों का सफलतापूर्वक निबंधन हो चुका है. मध्य रात्रि तक यह आंकड़ा 30 लाख पार कर जाने की उम्मीद है। सीएम ने कहा कि पंचायत से लेकर जिलों, विभागों एवं मंत्रालय के सभी कर्मियों को साधुवाद, जिनकी मेहनत से यह लक्ष्य हासिल हो पाया है। इस माह के अंत से पहले सभी बहनों के खातों में सम्मान राशि की पहली किश्त भेज दी जायेगी। सरकार यह योजना फरवरी से ही लागू करना चाहती थी, लेकिन विपक्ष की साजिशों को नाकाम करने में समय लगा.
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
This website uses cookies.