रांची : राज्यस्तरीय आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता आज संपन्न हो गयी. तीन दिनों से चल रही प्रतियोगिता में राज्यभर के खिलाड़ी पहुंचे, वहीं जिला से जीतकर आये टीमों ने यहां हिस्सा लिया. राज्यस्तरीय इस मुकाबले में महिला और पुरुष दोनों वर्गों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रांची जोन से अनगड़ा की टीम ने बाजी मारी वहीं पुरुषों में दुमका जोन की मालपहाड़ी पाकुड़ की टीम ने मैच अपने नाम कर चैंपियन का खिताब हासिल किया.
महिला वर्ग में अनगड़ा ने ओरमांझी को हराया
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला अनगड़ा और रांची जोन के ही ओरमांझी की टीम से हुआ, जिसमें अनगड़ा ने ओरमांझी को 2-1 से पराजित कर दिया. इस तरह महिला वर्ग का चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया.
पुरुष वर्ग के फाइनल में मालपहाड़ी पाकुड़ की जीत, शिवधन किस्कू चमके
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में दुमका जोन की मालपहाड़ी और निरसा, धनबाद की भिड़ंत हुई, जिसमें मालपहाड़ी की टीम ने एकतरफा जीत हासिल की. इस खेल में शिवधन किस्कू के खेल ने सबको प्रभावित किया. शिवधन किस्कू को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया है. शिवधन ने हैट्रिक सहित चार गोल दागकर मालपहाड़ी को जीत दिला दी.
मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों, प्रधान सचिव, खेल निदेशक रहे मौजूद, खिलाड़ियों को दी बधाई
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे. उनके साथ मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, प्रधान सचिव विनय चौबे, खेल निदेशक सरोजिनी लकड़ा उपस्थित रहे. इन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दी. इन खिलाड़ियों के खेल देख ये सभी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके.
मुख्यमंत्री व अतिथियों ने चैंपियन खिलाड़ियों को दिये प्राइज और मेडल
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों ने मेडल, ट्रॉफी और नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. मौके पर विजेता टीम को तीन लाख नगद और उपविजेता को दो लाख नगद प्राइज मुख्यमंत्री ने प्रदान किया. इसके अलावा टीमों के बीच फुटबॉल किट का भी वितरण किया गया.
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए खिलाड़ी
महिला वर्ग
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : काजल कुमारी, अनगड़ा, रांची
- डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट : चांदनी कुमारी, ओरमांझी रांची
- गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट : रीता कुमारी, ओरमांझी रांची
पुरुष वर्ग
- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट : शिवधन किस्कू, मालपहाडी पाकुड़
- डिफेंडर ऑफ द टूर्नामेंट: अंकित ऊरांव, रांची
- गोलकीपर ऑफ द टूर्नामेंट : बड़का कुमार, मालपहाड़ी पाकुड़
अंतिम परिणाम
महिला वर्ग में
- विजेता : अनगड़ा, रांची
- उपविजेता : ओरमांझी, रांची
- तीसरा स्थान : चंदवे, कांके रांची
- चौथा स्थान : घाघीडीह, जमशेदपुर
पुरुष वर्ग में
- विजेता : मालपहाड़ी, पाकुड़
- उपविजेता : निरसा, धनबाद
- तीसरा स्थान : धनबाद
- चौथा स्थान : तुरीडीह, चास बोकारो