रांचीः मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शुक्रवार को ऑड्रे हाउस, रांची में 3 से 5 नवंबर तक आयोजित “चाइल्ड आर्टिस्ट एग्जिबिशन” का विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न स्कूलों के बच्चे-बच्चियों द्वारा “अर्निंग फॉर लर्निंग” थीम पर बनाई गई पेंटिंग सहित अन्य कलाकृतियों का अवलोकन किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन बच्चों द्वारा कैनवास पर उतारी गई पेंटिंग से काफी प्रभावित हुए. मुख्यमंत्री ने बाल कलाकारों द्वारा बनायी कलाकृतियों को सराहा. वहीं, मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर बच्चे-बच्चियां भी काफी खुश नजर आए.
बता दें कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पहल पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा राज्य में पहली बार 3 नवंबर से 5 नवंबर 2023 तक राज्य के विभिन्न स्कूलों में अध्ययनरत बाल कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की प्रदर्शनी आड्रे हाउस में लगायी गयी है. इस अवसर पर राज्य सभा सांसद महुआ माजी, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, विभिन्न स्कूलों से पहुंचे शिक्षक-शिक्षिका, बाल कलाकार सहित बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.