रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन समिति, रांची की ओर राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए. इस अवसर पर उन्होंने गोविंदा आला रे… के जयघोष के बीच दही हाण्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर आधारित लेजर शो का भी आनंद लिया. वहीं बाल गोपाल तथा बाल राधा रूप सज्जा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि पर्व -त्योहारों पर आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों से हमारी पौराणिक परंपरा- संस्कृति मजबूत होती है. ऐसे कार्यक्रम हमें एकजुट करते हैं. सभी मिलकर पूरे हर्ष और उल्लास के साथ त्योहारों का आनंद लेते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि धर्म ग्रन्थों पर निरंतर शोध हो रहे हैं. इन्हें सरल भाषा में लिखा जा रहा है, ताकि लोग आसानी से अपने धर्म ग्रंथो को पढ़कर अपनी पौराणिक गाथाओं से अवगत हो सकें.

जर्सी एवं मोमेंटो भेंट की

इस अवसर पर मुख्यमंत्री को हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने पेरिस ओलंपिक- 2024 में कांस्य पदक हासिल करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम की जर्सी और मोमेंटो सप्रेम भेंट किया. मौके पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झारखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, झारखंड धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष जयशंकर पाठक, राजेश ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, यशस्विनी सहाय, श्री कृष्ण जन्माष्टमी आयोजन समिति, रांची के संरक्षक डॉ कुमार राजा और डॉ राजेश गुप्ता, अध्यक्ष विनोद गोप एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे. 

Share.
Exit mobile version