Joharlive Team
रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखण्ड पुलिस को आदेश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस से समन्वय स्थापित कर इटावा में घायल पड़ी सोनोति सोरेन के परिवार को सुरक्षित झारखण्ड लाएं।
मुख्यमंत्री को जानकारी मिली कि झारखण्ड की प्रवासी बच्ची सोनोती सोरेन कुछ दिन पूर्व मथुरा में एक सड़क हादसे में घायल हो गई है। उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन द्वारा इलाज के बाद किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली। सोनोति का परिवार गुड़गांव से पैदल ही साहेबगंज के लिए चले थे। इस क्रम में NH 2 में यह हादसा हुआ। फिलहाल सोनोति इटावा के बेकवर थाना क्षेत्र में है। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया है।
शुरू हुई लाने की पहल
पुलिस महानिदेशक श्री एमवी राव ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि सोनोति को वापस लाने के लिए आईजी ऑपरेशन लगातार उत्तर पुलिस के संपर्क में हैं।
राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई करें
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त हजारीबाग को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राशन डीलर पर जांच के बाद कार्रवाई करने का निदेश दिया है।
यह मिली शिकायत
मुख्यमंत्री को बताया गया कि आपदा कि घड़ी में भी हजारीबाग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राशन डीलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।