पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने से लोग परेशान हैं और ऐसे में हाल के दिनों में इनकी कीमतें घटने से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है। लेकिन इन सबके बीच देश के निम्न मध्यम वर्गीय और गरीब परिवार के लिए अब भी मोटरसाइकल और स्कूटर चढ़ना महंगा सौदा है। ऐसे में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने नए साल में लोगों को पेट्रोल पर भारी छूट देने की घोषणा कर बड़ा गिफ्ट दिया है। हेमंत सोरेन ने राशन कार्ड धारकों के लिए 26 जनवरी 2022 से एक तय सीमा तक प्रति लीटर पेट्रोल पर 25 रुपये की छूट देने का ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री के एलान के बाद राज्य के वैसे गरीब लोगों को लाभ मिलेगा, जो राशन कार्डधारी हैं। वैसे राशन कार्डधारी जिनके पास बाइक या स्कूटी है, लेकिन पेट्रोल नहीं भरा पा रहे हैं,उन्हें 25 रुपयेप्रति लीटर की छूट मिलेगी।एक गरीब परिवार को हर महीने 10 लीटर पेट्रोल लेने में छूट मिलेगी। इस तरह से 250 रुपयेप्रति माह प्रति गरीब परिवार के बैंक खाते में राशि ट्रांसफर की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्टूडेंट्स को स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध कराएगी, ताकि होनहार विद्यार्थियों को पढ़ाई करने में परेशारे नी ना हो।
26 जनवरी 2022 से फैसले पर अमल
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्विटर पर लिखा- ‘पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये राहत देने का फैसला किया है, जिसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।’ झारखंड सरकार का यह फैसला सराहनीय है, लेकिन इसे धरातल पर कितने पारदर्शी तरीके से उतारा जाएगा, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल झारखंडवासियों के लिए यह खबर जरूर राहत देने वाली है।
बैंक में ट्रांसफर होंगे पैसे
इसके आगे ऑफिस ऑफ सीएम झारखंड के ट्विटर हैंडल से मैसेज दिया गया- ‘पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं, जिसका बुरा असर गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को हुआ है। एक गरीब व्यक्ति घर में मोटरसाइकल होते हुए भी पेट्रोल के पैसे नहीं रहने के कारण उसको चला नहीं पा रहा है। इसलिए मैंने फैसला किया है कि वैसे राशन कार्ड धारी अगर अपने मोटरसाइकल या स्कूटर में पेट्रोल भराते हैं तो उन्हें 25 रुपये प्रति लीटर की दर से हम राशि उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे। यह व्यवस्था 26 जनवरी से हम लागू करने जा रहे हैं और एक गरीब प्रतिमाह 10 लीटर पेट्रोल तक यह राशि प्राप्त कर सकता है।
सीएम ने लॉन्च किया एप
पेट्रोल पर सब्सिडी का फायदा देने के लिए सीएम हेमंत सोरेन सीएम सपोर्ट एप लॉन्च किया है. राज्य के राशन कार्डधारक योजना का लाभ उठाने के लिए एप के जरिये रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वेबसाइट http://jsfss.jharkhand.gov.in पर भी रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है. पेट्रोल सब्सिडी योजना का फायदा ऐसे राशन कार्डधारकों को मिलेगा, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का फायदा मिलता है.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले CMSUPPORT एप खोलें या http://jsfss.jharkhand.gov.in पर विजिट करें.
- यहां राशन कार्ड और आधार नंबर से संबंधित जानकारी दर्ज करें.
- सब्मिट करने के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- ओटीपी सब्मिट करने पर वेरिफिकेशन पूरा हो जाएगा.
- लॉगइन करने के लिए यूजर आईडी में राशन कार्ड नंबर डालें.
- परिवार के मुखिया के आधार नंबर का आखिरी 8 अंक पासवर्ड होगा.
- लॉगइन करने के बाद राशनकार्ड में अपना नाम चुनें.
- अब गाड़ी का नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर सब्मिट करें.
- DTO इन जानकारियों का वेरिफिकेशन करेंगे.
- वेरिफिकेशन होने पर आपका नाम जिला आपूर्ति अधिकारी के पास पहुंच जाएगा.
- इसके बाद हर महीने आपके खाते में पेट्रोल की सब्सिडी जमा होते रहेगी.