रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये की बकाया राशि की मांग की है. अपने पत्र की प्रतियां सोशल मीडिया पर साझा करते हुए, उन्होंने कहा कि यह मांग सिर्फ न्याय की है, विशेषाधिकार की नहीं.

श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोगों ने अपने राज्य के लिए लंबे संघर्ष किए हैं और अब वे चाहते हैं कि उनके संसाधनों और अधिकारों का उचित उपयोग हो. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “हम स्पेशल स्टेटस नहीं मांग रहे हैं. हमें बस हमारा हक दिया जाए.”

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि बकाए से झारखंड को विकास के नए पथ पर ले जाने की योजना है, जिसमें पर्यावरण, आदिवासी और स्थानीय समुदायों के हितों की रक्षा की जाएगी. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, रोजगार के नए अवसर और संस्कृति के संरक्षण की बात की.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1838796004964917375

सोरेन ने केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वह जल्द से जल्द इस मामले पर निर्णय ले और झारखंड के विकास में बाधा न बने, बल्कि सहयोगी बने. उन्होंने कहा, “हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे, चाहे कितनी भी कठिनाइयों का सामना करना पड़े.”

Also Read: हार्ट के मरीजों की टेंशन दूर, रांची में यहां रियायत दर पर कार्डियक केयर यूनिट व इको की सुविधा फुल

Share.
Exit mobile version