लोहरदगा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को लोहरदगा दौरे पर रहेंगे. लोहरदगा के कुडू प्रखंड के चिरी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. मुख्यमंत्री लोहरदगा में लगभग दो घंटे तक रहेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लोहरदगा के कुडू प्रखंड के चिरी मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां पर वो 100 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 100 करोड़ रुपए की ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण लाभुकों के बीच करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री जनता से संवाद भी करेंगे. उनकी समस्याएं सुनेंगे. साथ ही सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे.
मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से कुडू के चिरी में पहुंचेंगे. यहां पर आम जनता से रुबरु होंगे. पहले मुख्यमंत्री को लोहरदगा में पहुंचना था. जिसे सोमवार को परिवर्तित करते हुए सीधे कुडू मैदान में मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतारने की तैयारी की गई है. सीएम यहां सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे और सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता को देंगे. कार्यक्रम में लगभग एक सौ करोड़ की ऋण एवं परिसंपत्ति का वितरण भी किया जाएगा. इसके अलावे विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाया जाएगा.
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…
रांची : देवघर हवाई अड्डे पर सुरक्षा उल्लंघन के मामले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे…
रांची : झारखंड की राजधानी रांची में सभी निजी, सरकारी व अल्पसंख्यक स्कूलों को आज…
🐏 मेष :- समय अच्छा है. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. जीवन सुखमय व्यतीत…
This website uses cookies.