रांची : विधानसभा सत्र की तैयारी को लेकर आज देर शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में सत्ता पक्ष की बैठक बुलायी गयी है. लेकिन इससे पहले दोपहर 1.30 बजे से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सात जिलों के झामुमो केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी, सदस्यों, जिला कमेटी, प्रखंड कमेटी और झामुमो पंचायत समिति के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास में सात जिलों के पार्टी पदाधिकारियों की बुलायी गयी बैठक में खुद मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में सात जिलों के केंद्रीय से लेकर पंचायत समिति स्तर तक के पदाधिकारियों से कई जानकारी लेंगे. पदाधिकारियों से जानेंगे कि वर्तमान राजनीतिक हालात कैसे हैं. साथ ही आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर जनता का फीडबैक भी लेंगे.

बैठक में जिन जिलों के पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है उसमें रांची, रामगढ़, हजारीबाग, खूंटी, लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा शामिल है. ये वे जिले हैं जहां मुख्यमंत्री आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक नहीं कर पाए थे.

इसे भी पढ़ें: 1 साल तक के बीमार बच्चे का निशुल्क इलाज, जानें कैसे मिलेगा लाभ

Share.
Exit mobile version