रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन 8 जुलाई को संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के माध्यम से झारखण्ड लोक सेवा आयोग से अनुशंसित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देगें। यह कार्यक्रम रांची विश्वद्यिालय के आर्यभट्ट सभागार, मोराहबादी,रांची में कल मध्याह्न 12 बजे से आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो , श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, महिला,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा माझी मंत्री एवं कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख भी भाग लेंगे।