रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 30 अक्टूबर को झारखंड की उपराजधानी दुमका दौरे पर रहेंगे. यहां मयूराक्षी नदी पर बने राज्य के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन करेंगे. यह पुल दुमका सदर प्रखंड के कुमड़ाबाद व मसलिया प्रखंड के मकरमपुर को जोड़ता है. इसका निर्माण पांच साल से भी कम समय में हुआ है. 2018 में इस पुल निमार्ण कार्य का शिलान्यास किया गया था. मयूराक्षी नदी पर बने इस पुल की लागत 198.11 करोड़ रुपए आई है.
इसे भी पढ़ें : देवघर के पूर्व मेयर बबलू खवाड़े समेत दो के घर आईटी और गोड्डा में ठेकेदार के घर ईडी की छापेमारी