मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: रक्षा बंधन के ठीक एक दिन पहले यानि आज पाकुड़ की 57,120 महिलाओं के खाते में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके लिए पाकुड़ में समारोह का आयोजन किया गया है. पाकुड़ के बाद मुख्यमंत्री गोड्डा जाएंगे. 21 अगस्त को वह पलामू प्रमंडल के जिलों से निबंधित महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे. महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि अब तक निबंधित और सत्यापित हो चुकी महिलाओं के खाते में 31 अगस्त तक राशि ट्रांसफर कर दी जायेगी. इसके बाद हर माह की 15 तारीख को राशि भेजी जाएगी.
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हाल ही में झारखंड की महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना शुरुआत की है. इस योजना के तहत 21 साल से 50 साल तक की महिलाओं सालाना 12000 रुपए देने की प्लानिंग हैय़ इसका मतलब हुआ कि हर महीने एक हजार रुपए महिलाओं को दिए जाएंगे.
अगर अभी तक आपने इस योजना के लाभ के लिए आवेदन नहीं किया है तो देर मत कीजिए और अप्लाई कर दीजिए. इस योजना का फॉर्म भरने के लिए आपको कुछ दस्तावेज देने होंगे. इन सभी दस्तावेजों का आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य है.
– आधार कार्ड
– राशन कार्ड
– बैंक पासबुक
– पासपोर्ट साइज फोटो