रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पड़ोसी राज्य बंगाल से आलू की आवक रोके जाने के मामले में संज्ञान लिया और राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी को मामले में तुरंत कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके बाद झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी ने वेस्ट बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत से फोन पर बातचीत की. यह बातचीत सकारात्मक रही.
झारखंड के व्यापारियों में दिख रहा आक्रोश
बता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा झारखंड में आलू की आवक रोकने के मामले में हाल ही में व्यापारियों में काफी रोष देखने को मिला. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी. इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए राज्य की मुख्य सचिव को तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिया था.
बंगाल के मुख्य सचिव ने मुद्दे के समाधान का दिया भरोसा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 30 नवंबर को मामले में राज्य की मुख्य सचिव अलका तिवारी को मामले का समाधान जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. इसके बाद मुख्य सचिव ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत से फोन पर बात की और इस विवाद का शीघ्र समाधान निकालने के लिए कदम उठाने की बात कही. मनोज पंत ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही एक कमेटी का गठन कर इस आलू के मुद्दे का समाधान किया जाएगा.
Also Read: होटल स्टाफ ने अपने ही मालिक के घर को बनाया निशाना, 50 लाख की रकम उड़ाई