Joharlive Team
रांची। झारखंड के तेज-तर्रार, ईमानदार छवि के दिवंगत आईपीएस अधिकारी आलोक को जैप-1 में श्रद्धांजलि दी गयी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत आईपीएस आलोक के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने आलोक की पत्नी से भी मुलाकात कर पूरे जानकारी ली। वहीं, राज्य के मुखिया एमबी राव समेत कई आईपीएस अधिकारी मौजूद थे।
2010 बैच के आईपीएस थे आलोक, 51 वर्ष में हुआ मौत
दिवंगत आईपीएस अधिकारी आलोक का 51 वर्ष में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे। आलोक 2010 बैच के आइपीएस थे। इनका जन्म 28 जुलाई 1969 को हुआ था। आलोक संयुक्त बिहार में डीएसपी थे। बिहार से झारखंड अलग होने के बाद आलोक झारखंड कैडर में आ गये थे। 1 मार्च 2016 में आलोक को आइपीएस रैंक में प्रोन्नति मिली थी। उन्हें 2010 का बैच मिला था।
एसीबी, गढ़वा और खूंटी में दे चुके थे अपना योगदान आलोक
आलोक एसीबी, खूंटी और गढ़वा में बतौर एसपी अपनी सेवा दे चुके थे। वह वर्ष 1999 में बीपीएससी से बहाल हुए थे। उन्होंने लातेहार में भी बतौर डीएसपी अपनी सेवा दी थी। आलोक की पहचान एक तेज तरार कर्मठ और ईमानदार छवि के अधिकारी के रूप में थी। खूंटी एसपी रहने के दौरान आलोक की तबीयत खराब हुई थी इसके बाद वह छुट्टी पर चले गये थे। बीते वर्ष 1 अक्टूबर 2019 को आलोक को छुट्टी से वापस आने के बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय में अपना योगदान देने का निर्देश दिया गया था।