Joharlive Team
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ओएसडी गोपालजी तिवारी को प्रभार से मुक्त कर दिया गया है। इसको लेकर कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। सूत्र बताते है कि विदेश यात्रा पर जाने के बाद विधानसभा कमिटी की रिपोर्ट में इन पर कार्रवाई करने का निर्देश हुआ था। यह पब्लिक सर्वेंट हैं। लेकिन विदेश यात्रा से जुड़ी सारी बातें सरकार से छुपायी थी। वहीं, इन पर मोरहाबादी स्थित आशाश्री गार्डेन के पास जमीन खरीदन को लेकर भी आरोप लगा है।