बोकारो : झारखंड की हेमंत सरकार के तीन साल पूरा होने के उपलक्ष्य पर हर जिले में “आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. आज बोकारो जिले के चास प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनाबाद में कार्यक्रम का आयोजन हुआ है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए है. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इससे पहले बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम सोनाबाद में बने अस्थाई हेलीपैड पर बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने सीएम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. जिसके बाद पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

सोनाबाद के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में सरकार का आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में हजारों की संख्या में चास और आस पास के ग्रामीण काफी संख्या में पहुंचे. मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता एवं उत्पाद निषेध मंत्री बेबी देवी, बेरमो के विधायक राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेन्द्र महतो, कोयलांचल के डीआईजी, बोकारो उपायुक्त, बोकारो एसपी के साथ जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी मौजूद है.

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आमंत्रण खेल योजना के तहत प्रखंड स्तरीय हो रहे खेल में केवल खानापूर्ति: अरविंद शुक्ला

 

Share.
Exit mobile version