जामताड़ा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को अपराह्न करीब 3 बजे नाला विधानसभा क्षेत्र के फतनपुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो के पिता स्वर्गीय गलोक बिहारी महतो की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. ज्ञात हो कि पिछले रविवार को झारखंड विधानसभा अध्यक्ष के पिता का निधन हो गया था. उनकी आत्मा की शांति के लिए मुख्यमंत्री ने बाघमारा स्थित पाटनपुर गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय गलोक बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर गांडे विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित रहीं. उनके आगमन पर बड़ी संख्या में महिलाओं की भीड़ देखी गई. कल्पना सोरेन ने महिलाओं से बातचीत की और उनकी कुशलक्षेम पूछी. हेलीपैड पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के आगमन पर उन्हें “गार्ड ऑफ ऑनर” दिया गया.
स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं पंचायत राज विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भी स्वर्गीय गलोक बिहारी महतो की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने इस अवसर पर कहा कि सभी ने हमारी पारिवारिक संस्कृति और परंपरा के अनुसार प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाने और सांत्वना देने के लिए मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया.