JoharLive Team

रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को राज्यभर के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे मुलाकातियों से एक-एक कर मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। मुलाकात करने पहुंचे लोगों में युवक-युवतियां, महिलाएं, बुजुर्ग, बच्चे सहित सभी वर्ग के लोग शामिल थे। पलामू से पहुंचे दिव्यांग दंपति संतोष कुमार और उनकी पत्नी पूनम देवी व उनके बच्चे भी मुख्यमंत्री से मिले। इस दौरान उन्होंने अपनी समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने मुलाकातियों को उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किये जाने का भरोसा दिया। कई सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी मुख्यमंत्री को प्रतिवेदन दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सम्बंधित अधिकारियों को जनता की समस्याओं का समाधान तत्काल करने का निर्देश दिया।

जनआकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार

मुख्यमंत्री ने मुलाकात करने पहुंचे लोगों से कहा कि यह जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाली सरकार है। राज्य की सवा तीन करोड़ जनता का हित, खुशहाली और उन्नति ही सरकार की प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार का लक्ष्य है।

Share.
Exit mobile version