रांची : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 6 अक्टूबर को उग्रवाद समेत अन्य नक्सल मामलों की समीक्षा करेंगे. इस दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों या प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी. दिल्ली के विज्ञान भवन में शुक्रवार को प्रस्तावित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह सचिव अविनाश कुमार व डीजीपी अजय कुमार सिंह दिल्ली रवाना हो गए हैं. बैठक में बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और केरल राज्यों के मुख्यमंत्रियों, गृह मंत्रियों या उनके प्रतिनिधि भाग लेंगे.