रांची : विपक्षी एकता की आज से होने जा रही बैठक में भाग लेने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम हेमंत सोरेन देर शाम बेंगलुरु पहुंचेंगे जहां सोनिया गांधी द्वारा आयोजित डीनर में शामिल होंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न राज्यों की पार्टी के नेता भी पहुंच गए हैं।
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर विपक्षी पार्टी लगभग एकजुट होती दिख रही है। इससे पहले पटना में 23 जून को बैठक हुई थी, जिसमें कई राज्य के मुख्यमंत्री और पार्टी सुप्रीमो शामिल हुए थे। पटना में सीएम नीतीश कुमार की मेजबानी में बैठक हुई थी। वहीं बेंगलुरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बैठक की मेजबानी करेंगे। बेंगलुरु में होने जारी दो दिवसीय बैठक दूसरी बार आयोजित की गई है। बेंगलुरु में होने जारी बैठक में कांग्रेस, आरजेडी, सपा, टीएमसी, जेएमएम, आप सहित 24 दल शामिल होंगे।