रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार पर पहुंचे. यहां सालाना उर्स चल रहा है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मजार पर चादरपोशी की. राज्य के खुशहहाली और विकास की कामना की. मौके पर मुख्यमंत्री ने बाबा से आशिर्वाद भी मांगा कि राज्य की जनता का जो जिम्मा मुझे सौंपा है उस जिम्मेवारी को सही तरह से निभा सकूं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरतकुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है. आस्था और सद्भावना के इस पवित्र स्थल में जो लोग सच्चे दिल से दुआ मांगते हैं उनकी मुरादें पूरी होती हैं. मौके पर काफी संख्या में लोग शामिल थे.
हर साल आते है सीएम सोरेन
बाबा की मजार में चादर पोशी करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि उन्होंने राज्य कि अमन और शांति के लिए बाबा से दुआएं की. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि बाबाा रिसालदार पर राजधानी रांची सहित पूरे देश की आस्था है इसीलिए लोग दूर-दराज इलाकों से भी यहां अपनी मन्नतों को लेकर आते हैं.
इस दरगाह की खास बात यह है कि कोई भी यहां से खाली हाथ नहीं जाता. इसी तर्ज पर हर साल की भांति इस साल भी मैं बाबा के दर पर शीश झुकाने पहुंचा हूं.