Joharlive Team

रांची। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को सीएम हेमंत सोरेन ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद रहे। बता दें कि झारखंड में कोरोना का एक भी मामला पॉजिटीव नहीं मिला है।

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ विभाग की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे। जहां स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह, अधीक्षक विवेक कश्यप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर की तैयारियों को देखने के बाद निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि अगर किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति होती है तो हमारा रिम्स उस चुनौती से करने के लिए तैयार है। बता दें कि सीएम ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से अपील भी की है कि आप अपने घर में रहे और सुरक्षित रहें।

Share.
Exit mobile version