जमशेदपुर : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज बाबा तिलका मांझी मैदान, मानगो में एमजीएम अस्पताल डिमना के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने ओपीडी का शुभारंभ भी किया और साकची डी. एम. एम पुस्तकालय-सह-बहुउद्देशीय भवन तथा कदमा में बहुउद्देशीय कान्वेंशन सेंटर का ऑनलाइन उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कोल्हान क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. 500 बेड का नया अस्पताल क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करेगा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्षों में जर्जर हो चुके पुराने अस्पताल की जगह यह नया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जनता की सेवा में रहेगा. उन्होंने कोरोना काल में झारखंड द्वारा देश को मेडिकल ऑक्सीजन उपलब्ध कराने की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि “हमने विकट परिस्थितियों में ऑक्सीजन सप्लाई कर लोगों की जान बचाई.
मुख्यमंत्री ने सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि “हम रोटी, कपड़ा, मकान और रोजगार उपलब्ध कराने में प्रयासरत हैं. उन्होंने स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए बनाए गए कानून का भी उल्लेख किया. केंद्र सरकार से झारखंड का बकाया 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये का भुगतान करने की अपील की, जिससे राज्य सरकार महिलाओं के खातों में आर्थिक सहायता भेज सके. उन्होंने जमशेदपुर में नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आधारशिला जल्द रखे जाने की बात भी कही. मुख्यमंत्री ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के छात्रों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. मौके पर कई मंत्री, विधायक और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे.
रांची : पूर्व मंत्री एवं धनबाद जिले के टुंडी से विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने…
नई दिल्ली : दिल्ली के बिजवासन इलाके से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,…
नई दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मानव तस्करी (Human Trafficking Case) और साइबर…
रांची : (Weather Update Today) झारखंड की राजधानी रांची समेत अधिकांश जिलों में पिछले 24…
रांची : झारखंड के धनबाद जिला स्थत सिंदरी अदाणी एसीसी सीमेंट फैक्ट्री के स्टोर इंचार्ज…
रांची : झारखंड में नवनिर्वाचित विधायकों को राज्य सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी…
This website uses cookies.