रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची के अनगड़ा प्रखंड के गांधीग्राम में स्वर्णरेखा नदी के तट पर पौधारोपण कर 72वां वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक पीके वर्मा ने सीएम हेमंत सोरेन का स्वागत करते हुए रुद्राक्ष का पेड़ भेंट की. रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर आयोजित इस वन महोत्सव में सीएम ने पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने की अपील की.

70 लाख फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्यवन महोत्सव के जरिए वन विभाग राज्यभर में एक करोड़ 70 लाख फलदार वृक्ष लगाने का लक्ष्य रखा गया है. वन महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर राज्यभर में पांच लाख पेड़ लगाया जा रहा है. इस साल वन विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में पौने दो करोड़ पौधे लगाए जा रहे हैं. वन भूमि के अलावा, नदी तट और सड़कों के किनारे बड़े पैमाने पर पौधे लगाएं जाएंगे. वन मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के डीएफओ को इस संदर्भ में पूर्व में ही आदेश दिया जा चुका था. इसमें यह भी स्पष्ट किया गया था कि वन महोत्सव के हर छोटे-बड़े आयोजन में जनप्रतिनिधि की उपस्थिति अवश्य दर्ज की जाए.

पेड़ लगाने के लिए लोगों को कर रही प्रेरितनिजी भूमि पर पौधे लगाने के लिए भी राज्य सरकार लोगों को प्रेरित कर रही है. इस वन महोत्सव में राज्यसभा सांसद धीरज साहू, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप के समेत कई लोग उपस्थित रहे.

Share.
Exit mobile version