जामताड़ा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने जामताड़ा जिले के कुंडहित प्रखंड में आयोजित ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत 846 करोड़ 16 लाख रुपए की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कुंडहित 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन का भी उद्घाटन किया और हजारों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम को जनता से अपार समर्थन मिल रहा है और विशेष शिविरों में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है. उन्होंने उल्लेख किया कि पूर्व की सरकारें पात्र लोगों को पेंशन से वंचित रखती थीं, लेकिन उनकी सरकार ने सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी पात्रों को समय पर पेंशन उपलब्ध कराने का काम किया है. उन्होंने किसानों के कृषि ऋण माफ करने, गरीबों के बिजली बिल माफ करने और 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की जानकारी दी. शिक्षा के क्षेत्र में उनकी सरकार द्वारा निजी स्कूलों के तर्ज पर स्कूलों का निर्माण और मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की जा रही है. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री ने ‘झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना’ का जिक्र किया, जिससे 50 लाख से अधिक महिलाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य की सरकार गांव-देहात से चल रही है और सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने अंत में कहा कि उनकी सरकार की योजनाओं का अनुकरण दूसरे राज्य भी कर रहे हैं और वे राज्य की महिलाओं को उनका हक और अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.