रांचीः राजभवन में शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन प्रोजेक्ट भवन पहुंचे और पदभार ग्रहण किया. प्रोजेक्ट भवन में अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिदो- कान्हू उद्यान मोरहाबादी पहुंचे थे और अमर वीर शहीद सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि भी दी. बता दें कि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले से जुड़े एक मामले में 31 जनवरी को ईडी ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया था. झारखंड हाईकोर्ट ने उन्हें 28 जून को जमानत दे दी थी. इसके बाद वे उसी दिन जेल से रिहा हो गए. आज तीसरी बार हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. राज्यपाल ने उन्हें शाम 5 बजे सीएम पद की शपथ दिलाई है. शपथ लेने के बाद हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ झारखंड मंत्रालय पहुंचे. उन्होंने झारखंड मंत्रालय स्थित सचिवालय में अधिकारियों से मुलाकात की.