रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी के छह समन को नजरअंदाज कर चुके हैं. इसको लेकर ईडी अब कार्रवाई के विकल्पों पर विचार कर रही है. कहा ये जा रहा है कि ईडी अब सारे विकल्पों पर विधि विशेषज्ञों से राय ले रही है. जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी ने सोरेन को आखिरी समन बीते 10 दिसंबर को जारी किया था और उन्हें 12 दिसंबर को एजेंसी के रांची स्थित जोनल ऑफिस में दिन के 11 बजे उपस्थित होने को कहा था. लेकिन, कारण बताकर ईडी कार्यालय उपस्थित नहीं हुए.

बता दें जमीन घोटाले में चल रही जांच के सिलसिले में बयान दर्ज कराने के लिए सोरेन को पहली बार समन जारी कर 14 अगस्त को बुलाया गया था. इसके बाद उन्हें 24 अगस्त, 9 सितंबर, 23 सितंबर, 26 सितंबर, 4 अक्टूबर और छठी बार 12 दिसंबर को हाजिर होने का समन भेजा गया. सोरेन इनमें से किसी समन पर हाजिर नहीं हुए.

ईडी जिस जमीन घोटाले में सीएम से पूछताछ करना चाहती है, उस मामले में रांची के पूर्व डीसी आईएएस छवि रंजन सहित कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. यह घोटाला दक्षिणी छोटानागपुर के तत्कालीन आयुक्त नितिन मदन कुलकर्णी की एक जांच रिपोर्ट से सामने आया था और इसी के आधार पर ईडी ने जांच शुरू की थी.

इसे भी पढ़ें: दिव्यांगजन निकले सीएम आवास का घेराव करने, पुलिस ने रोका

Share.
Exit mobile version