दुमकाः गणतंत्र दिवस पर झारखंड की उपराजधानी दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को तिरंगा फहराया. इससे पहले मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण किया और झंडे को सलामी दी. दुमका के पुलिस लाइन मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने लोगों को बधाई भी थी.
पुलिस लाइन मैदान में आयोजित इस राजकीय समारोह में विधायक बसंत सोरेन समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. संथाल परगना के आयुक्त चंद्र मोहन प्रसाद कश्यप , डीआईजी सुदर्शन प्रसाद मंडल , जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला , एसपी अम्बर लकड़ा समेत प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे.