रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आगामी 21-22 सितम्बर को होने वाली “झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, 2023” के सफल संचालन के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए. उन्होंने एसओपी के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई, परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी और डिजिटल गैजेट्स के उपयोग पर रोक लगाने के आदेश दिए. साथ ही, उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहों पर कड़ी नजर रखने की बात कही. जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को सभी परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने की जिम्मेदारी दी गई है.