रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालू और लॉटरी के अवैध धंधे पर प्रभावी कार्रवाई करने के लिए सभी उपायुक्तों (DCs) को तत्काल दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सोशल मीडिया पर बोकारो में ट्रैक्टर से बालू की अवैध ढुलाई की तस्वीर सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने यह निर्देश दिया है. उन्होंने बोकारो सहित अन्य जिलों के उपायुक्तों को भी अवैध बालू व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है. इसके साथ ही, दुमका में लॉटरी के अवैध धंधे पर भी मुख्यमंत्री ने चिंता व्यक्त की. सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर के अनुसार, दुमका में युवाओं की रातों रात करोड़पति बनने की चाहत ने उन्हें अपनी मेहनत और समय गंवाने पर मजबूर कर दिया है. मुख्यमंत्री ने दुमका के उपायुक्त को भी अवैध लॉटरी के कारोबार पर तत्काल कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.