रांची : पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नाला क्षेत्र से विधायक रवींद्रनाथ महतो के पिता गोलक बिहारी महतो नहीं रहे. इसकी सूचना रवींद्रनाथ महतो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके दी है. साथ ही उन्होंने अपने बाबा के निधन पर गहरा दुख जताया है. सीएम हेमंत सोरेन ने विधायक रवींद्रनाथ महतो के पिता गोलक बिहारी महतो के निधन पर गहरा दुख जताया है.
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1865605538765054101
एक्स पर पोस्ट शेयर कर जताया शोक
उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि झामुमो के वरिष्ठ नेता और नाला से विधायक रवींद्रनाथ महतो के पिता गोलक बिहारी महतो जी के निधन की दुःखद सूचना मिली. मरांग बुरु दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विषम घड़ी सहन करने की शक्ति और साहस दे. वहीं, विधायक रवींद्रनाथ महतो ने पोस्ट में लिखा है कि आपका आशीर्वाद और आपके विश्वास की बदौलत नाला क्षेत्र की जनता ने मुझे पुनः सेवा करने का अवसर दिया, लेकिन इस जीत की खुशी आपके असमय चले जाने से अधूरी रह जाएगी. आपके जीवन के सिद्धांत और प्रेरणा हमेशा मेरे लिए अनुकरणीय रहेंगे. बहुत याद आएंगे बाबा.
https://x.com/Rabindranathji/status/1865603468443914741
Also Read: रांची में विधानसभा सत्र से पहले ही लगी निषेधाज्ञा, पक्ष-विपक्ष दोनों की है पूरी तैयारियां