Joharlive Team
प्रोजेक्ट बिल्डिंग समेत सचिवालय के सभी बिल्डिंगों को एक कैंपस में लाने के विकल्प पर अधिकारियों के साथ किया विचार-विमर्श
रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज एचईसी परिसर स्थित नेहरू पार्क और पुलिस मुख्यालय का निरीक्षण किया l मुख्यमंत्री ने कहा कि नेहरू पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाए l मेंटेनेंस के अभाव में पार्क की हालत काफी जर्जर हो चुकी है l यहां झाड़ियां और घास फूस उग आए हैं , जिसे साफ किया जाए ताकि आम लोग इसका इस्तेमाल कर सके l श्री सोरेन ने कहा कि इस पार्क की पहचान एचईसी प्लांट के निर्माण के साथ जुड़ी है lऐसे में इसकी साफ सफाई और सौंदर्यीकरण की दिशा में कदम उठाए जाएं l
एक कैंपस में सभी सरकारी दफ्तरों को लाने पर जोर
नेहरू पार्क का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय परिसर का जायजा लिया l यहां अधिकारियों के साथ अनौपचारिक विचार-विमर्श में उन्होंने प्रोजेक्ट बिल्डिंग समेत सचिवालय के सभी बिल्डिंगों को एक कैंपस में लाने पर जोर दिया l इसके साथ ही इस कैंपस का एक मेन गेट के साथ सभी बिल्डिंगों के लिए कनेक्टिंग गेट भी होने चाहिए l मुख्यमंत्री ने एक कॉमन पार्किंग बनाने पर भी जोर दिया l उन्होंने अधिकारियों को इससे संबंधित सभी विकल्पों पर बारीकी से विचार करने को कहा ताकि योजनाबद्ध तरीके से इसे तैयार करने के लिए पहल की जा सके l
गोल चक्कर से पुलिस मुख्यालय तक का लिया जायजा
मुख्यमंत्री ने एचईसी परिसर स्थित गोल चक्कर से पुलिस मुख्यालय तक जायजा लिया l उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट के पुख्ता इंतजाम किए जाएं l सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पूरे परिसर की निगरानी की जाए l उन्होंने यह भी कहा कि रोड के दोनों ओर जहां-तहां होर्डिंग्स लगे हुए हैं उन्हें हटाया जाए l इन होर्डिंग्स को लगाने के लिए जगह चिन्हित किया जाए l उन्होंने यहां साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखने का भी निर्देश दिया l इस मौके पर अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जरूरत के हिसाब से सड़क का चौड़ीकरण भी किया जाएगा l
इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार , स्पेशल ब्रांच के एडीजी मुरारी लाल मीणा, आईजी नवीन कुमार, आईजी प्रिया दुबे, आईजी साकेत कुमार सिंह, डीआईजी विजयलक्ष्मी, पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज और मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद मौजूद थे l