रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रांची जिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन मतदान करने पहुंचे. दोनों संत फ्रांसिस स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचे, जहां उन्होंने बूथ नंबर 290 पर वोट डाला.
मतदान के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी ने मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि वोट डालना हमारा कर्तव्य है और इस चुनाव में हर व्यक्ति की भागीदारी लोकतंत्र को और मजबूत बनाएगी.
इस समय रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत झारखंड की 43 सीटों पर मतदान हो रहा है, और राज्य भर में मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है. चुनाव में लोगों का जोश और मतदान के प्रति जागरूकता साफ नजर आ रही है.
Also Read: नहीं मिल रहा वोटर कार्ड तो ये 12 दस्तावेज हैं ना विकल्प, दिखाकर कीजिए मतदान