रांचीः झारखंड के स्थापना दिवस के अवसर पर सोमवार को भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे. बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान और योगदान को याद किया.
माल्यार्पण करने के बाद राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि आज का दिन झारखंड के लिए काफी महत्व रखता है. झारखंड वासियों के लिए यह दिन काफी खास है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य का गठन जब हो रहा था, तो उस वक्त नहीं लगता था कि राज्य का गठन हो पाएगा. लेकिन, बड़ी मुश्किल के बाद राज्य का गठन हुआ. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य बनाने को लेकर कई आंदोलन हुए और राज्य के लोग कई मुश्किलें भी झेली, तब जाकर राज्य का गठन हुआ.
आदिवासियों के विकास के लिए हुआ राज्य का गठन
राज्यपाल ने कहा कि झारखंड का गठन इसलिए हुआ था कि यहां के आदिवासियों और मूलवासियों का कल्याण हो सके. उन्होंने कहा कि छोटे राज्य का निर्माण होता है, तो उसका विकास अच्छे से हो पाता है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ साथ विधायक सीपी सिंह सहित कई आलाधिकारी उपस्थित थे.