Joharlive Team
रांची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हैं। इस वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री सोरेन के अलावा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का समेत अन्य अधिकारी स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग पहुंचे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है उनमें लॉक डाउन को 3 मई के बाद बढ़ाया जाए या नहीं शामिल है। साथ ही प्रवासी मजदूरों को झारखंड वापस लाने और अन्य राज्यों में फंसे छात्रों को उनके घरों तक लाने को लेकर चर्चा संभावित है।झारखंड में लगभग 83 लोग कोरोना से संक्रमित हैं उनमें केवल रांची से ही 55 लोग हैं।