Joharlive Team

रामगढ़। एक तरफ नए वर्ष 2020 के स्वागत का मौका था, तो दूसरी ओर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पूरे परिवार के साथ रजरप्पा में मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद ले रहे हैं। दिसुम गुरु शिबू सोरेन, मां रुपी सोरेन के साथ हेमंत सोरेन पत्नी, बच्चे और करीबी रिश्तेदारों के साथ रजरप्पा पहुंचे थे।गुरुवार को उन्होंने पूरे परिवार के साथ मां छिन्नमस्तिका की आराधना की। साथ ही पूरे प्रदेश में सुख-समृद्धि बरकरार रहे इसके लिए मां से आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना के बाद जब वे बाहर निकले तो कहा कि झारखंड की जनता ने उन्हें जो आशीर्वाद दिया है, उसे प्रदेश का विकास कर सूद के साथ वापस लौटाऊंगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि पूरे राज्य में विकास की गंगा बहानी है। इसी उद्देश्य से यहां की जनता ने उन्हें चुना है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश की जनता को नया साल मुबारक हो। नए साल में प्रदेश की नई सरकार को बहुत सारे काम करने हैं। इन सारे कामों को वह झारखंड की जनता को समर्पित करेंगे।फूलों से हेमंत सोरेन का स्वागतरजरप्पा मां छिन्नमस्तिका के दरबार में जैसे ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे, उनका स्वागत फूलों से किया गया। शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन के साथ उनका पूरा परिवार इस काफिले में शामिल था। मुख्य द्वार से लेकर मंदिर के द्वार तक लगातार उनके ऊपर जनता ने फूलों की वर्षा की। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।गृह जिला के प्रति भी हूं कर्तव्यनिष्ठमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि रामगढ़ मेरा गृह जिला है। यहां के लिए भी मैं कर्तव्यनिष्ठ रहूंगा। इसी वजह से मैंने अपने गृह जिला के इस महान देवी स्थल छिन्नमस्तिका के दरबार में सब परिवार पहुंचा हूं। इनके आशीर्वाद से प्रदेश में बेहतर कार्य करने के लिए मुझे बल मिलेगा। मेरे साथ मेरे पूरे परिवार ने झारखंड के विकास और सुख शांति के लिए प्रार्थना की है।

Share.
Exit mobile version